वाराणसी में वकीलों की हड़ताल


वाराणसी (काशीवार्ता)। ज्ञानवापी शृंगार गौरी मामले में आज होने वाले दो प्रमुख प्रार्थना पत्रों की सुनवाई में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वादी पक्ष और जिला शासकीय अधिवक्ता की ओर से दिए गए अलग-अलग प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई के लिए आज की तिथि तय थी। बनारस बार एसोसिएशन के निर्णय पर वकीलों की हड़ताल के चलते कचहरी में काम प्रभावित है। वकील शासन के विशेष सचिव के पत्र में वकीलों के लिए इस्तेमाल शब्द पर आपत्ति जताते हुए हड़ताल पर हैं। विरोध में वकीलों ने डीएम पोर्टिको पर प्रदर्शन किया। विशेष सचिव के पत्र की प्रति को जलाया। इस मामले में वकील कार्यवाही की मांग शासन से कर रहे हैं। हड़ताल का प्रभाव इन प्रार्थना पत्रों की सुनवाई पर कितना पड़ता है यह सवाल सभी के सामने है। हड़ताल का हवाला देते हुए वादी व प्रतिवादी में से कोई भी पक्ष सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं होता है तो इसके लिए अगली तिथि तय की जा सकती है। दोनों पक्ष बार से अनुमति लेकर सुनवाई में शामिल भी हो सकते हैं।