वाराणसी में रफ्तार का कहरः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, जौनपुर निवासी युवक की मौत


वाराणसी :लखनऊ-वाराणसी फोर लेन हाईवे स्थित रामपुर ओवर ब्रिज के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। फूलपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। घटना रविवार देर रात की है। जौनपुर के नेवादा निवासी ऋषिकेश सिंह (41) किसी काम के लिए बाइक से वाराणसी आ रहे थे। 

इसी बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से रामपुर ओवर ब्रिज के पास घायल हो गए। घटना स्थल से गुजर रहे हिंदू जागरण मंच के प्रांत अध्यक्ष गौरीश सिंह ने एंबुंलेस सहित पुलिस को सूचना दी। खून से लथपथ युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान हुई। पुलिस ने परिजनों को घटना के बाबत सूचना दी। हादसे की सूचना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।

स्कूटी सवार डॉक्टर की मौत वाराणसी के बुलानाला इलाके में सोमवार की सुबह सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर मशीन वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार डॉ. अकबर अली (61) की मौत हो गई। दालमंडी के चमामा गली निवासी डॉ. अकबर रामकटोरा स्थित हॉस्पिटल जाने के लिए निकले थे। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर मशीन को कब्जे में ले लिया है।
दुर्घटना के बाद उक्त वाहन का चालक फरार हो गया है। इंस्पेक्टर कोतवाली बृजेश सिंह ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। पूर्वांचल हज सेवा समिति के सचिव, नीमा व रेडक्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य डॉ अनवर अली वाराणसी के एक चर्चित सर्जन थे।