वाराणसी में कम हो रहा कोरोना का ग्राफ, अब हजार के करीब एक्टिव केस


वाराणसी जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब तेजी से कम हो रहा है। पिछले एक सप्ताह से हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या भी 100 से कम हो गई है। नये मामलों में गिरावट के साथ ही एक्टिव केस भी धीरे धीरे कम हो रहे हैं। बुधवार को सुबह 3071 सैंपलों में 30 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले मंगलवार को 6492 सैंपलों में 51 नए मरीज मिले थे जबकि दो लोगों की मौत हुई थी। 

वाराणसी में अब कुल 81829 में 80039 के डिस्चार्ज, 756 की मौत के बाद 1034 एक्टिव मरीज हैं। वाराणसी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगने से कोविड अस्पतालो में हर दिन खाली होने वाले बेड की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को तो यह संख्या दो हजार के पार हो गई। बच्चों की आरटीपीसीआर जांच शुरू 
इधर, जिले में तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर 18 साल से कम उम्र के बच्चों की विशेष अभियान चलाकर कोरोना जांच मंगलवार से शुरू हो गई है। सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी बच्चों की आरटीपीसीआर जांच हुई। इसके अलावा रैपिड रिस्पांस टीम ने भी डोर टू डोर पहुंचकर सैंपल लिया।

पहले दिन 832 बच्चों की जांच की गई। फिलहाल परिजनों को रिपोर्ट का इंतजार है। एक जून से शुरू अभियान के तहत सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए गए स्टेटिक बूथ पर जांच शुरू हो गई। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि पहले दिन पांच साल तक के 187 और 6 से 12 साल तक के 319 बच्चों की जांच की गई। इसके अलावा 13 से 18 साल तक के 326 बच्चों का भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।