वाराणसी: नामांकन खारिज होने के आदेश की सत्यापित कॉपी लेने पहुंचे सपा नेता , कहा- डीएम नहीं उठा रहे फोन


वाराणसी: जिला पंचायत अध्यक्ष की सपा प्रत्याशी चंदा यादव के नामांकन खारिज होने के आदेश की सत्यापित कॉपी लेने सोमवाार को सपा नेता निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। सपा के चुनाव प्रभारी मनोज राय धूपचंडी और जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ने निर्वाचन कार्यालय के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजाराम वर्मा से आदेश की सत्यापित कॉपी मांगी। 

प्रति पेज 20 रूपए के हिसाब से बैंक चालान जमा होने पर ही सत्यापित कॉपी देने का नियम सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया। जिसके बाद सपा नेता बैंक में चालान जमा करने गए। उसकी रसीद देने पर ही उन्हें सत्यापित कॉपी दी जाएगी। 

सत्यापित कॉपी प्राप्त करने के लिए सपा नेता लगातार जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को फोन कर रहे हैं। सपा नेताओं का आरोप है कि जिलाधिकारी उनका फोन नहीं उठा रहे हैं। जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा कि इसी सत्यापित कॉपी के आधार पर आदेश को अदालत में चुनौती दी जाएगी। बता दें कि बीते शिनवार को नामांकन पत्रों की जांच में पाया गया था कि सपा प्रत्याशी के शपथ पत्र में नोटरी का रिन्यूवल नहीं हुआ है। इसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को भी भेज दी गई है।