वर्मी कम्पोस्ट बनाकर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बने महिलाएं: डीएम


भदोही । ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र रिसोर्स रिकवरी सेन्टर व कूड़ा गाड़ी का ग्राम नथईपुर में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने फीता काटकर वैदिक मंत्रोचार के साथ शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन हेतु वर्मी कम्पोस्ट के बारे में समूह की महिलाओं से व उपस्थित अधिकारियों से जानकारी लेकर रिसोर्स रिकवरी केंद्र का अवलोकन भी किया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण की प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ ले और वर्मी कम्पोस्ट बनाकर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बने। उन्होने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग से मृदा भी स्वस्थ रहेगी और उससे पैदा होने वाला अन्न भी स्वास्थ्यवर्धक होगा, जिससे हमारी पीढ़ी को बीमारियों से जूझना नहीं पड़ेगा। कीटनाशक के प्रयोग से हमारी पैदावार बढ़ी जरूर है परंतु गुणवत्ता में कमी आयी है जिससे अनेक बीमारियां फैलती हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र के द्वारा एक ऐसे स्वस्थ, समृद्ध एवं संसाधन संपन्न समाज का निर्माण जिसमें जहां तक संभव एवं हितकर अपशिष्ट का प्रतिषेध, न्यूनीकरण, पुनरुपयोग, एवं पुनर्चक्रीकरण किया जाये और पर्यावरणीय रूप से सुरक्षित तरीके से उसका निपटान किया जाये।अपशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था को आर्थिक एवं पर्यावरण की दृष्टि से स्थायी होने के साथ साथ जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में योगदान देने वाला होना चाहिये । अपशिष्ट निस्तारण शेष बचे हुए अपशिष्ट को जिसमें मुख्यत: निष्क्रिय अनुपयोगी पदार्थ शामिल होते हैं, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के अनुरूप निर्मित किए गये सैनिटरी लैंडफिलों में निस्तारित किया जाना चाहिए । लक्ष्य यह निर्धारित किया जाना चाहिये कि लैंडफिल स्थलों तक न्यूनतम अपशिष्ट पहुंचे ।जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जनपद में अब तक 12 ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निर्माण हो चुका है ।
तथा दो केंद्र निर्माणाधीन है । इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ज्ञानपुर, ग्राम प्रधान अशोक कुमार ,सचिव श्रीधर पाल, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।