पानी के लिए तरस रहे पुष्कर तालाब क्षेत्र के निवासी


वाराणसी(काशीवार्ता)। अथाह पानी के बीच में रहकर भी जैसे मीन मछली प्यासी रहती है ठीक उसी तरह से अस्सी पुष्कर तालाब क्षेत्र के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। पानी से लबालब भरे पुष्कर तालाब से सटे शीतला दास मठ के आसपास के घरों में विगत 2 वर्षों से पानी की समस्या है। तालाब के पास दो हैंडपंप से वह किसी तरह से काम चलाते थे, लेकिन विगत कुछ महीनों पूर्व दोनों हैंडपंप ने भी जवाब दे दिया, जिसके कारण लोगों को दो बूंद पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। ट्यूबवेल को है उद्घाटन का इंतजार : अस्सी मोहल्ले के डुमराव बाग पार्क में लाखों रुपए की लागत से ट्यूबवेल बनकर तैयार है, लेकिन जलकल द्वारा उसे चालू नहीं कराया जा सका है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि ट्यूबवेल को शायद उद्घाटन का इंतजार है। पानी के टैंकर से बुझ रही है प्यास : जलकल द्वारा रोज टैंकर पानी भेजा जाता है, इसी दो टैंकर पानी से लोग अपनी प्यास बुझाते हैं। लोगों का कहना है कि डुमराव बाग पार्क में लगा ट्यूबवेल अगर चालू हो गया तो हम लोगों की पानी की समस्या खत्म हो जाए।
प्रदूषित जलापूर्ति से अस्सी-भदैनी में खौफ
वाराणसी(काशीवार्ता)। भेलूपुर स्थित जलकल से प्रदूषित पानी की आपूर्ति होने से अस्सी भदैनी क्षेत्र के लोग काफी आक्रोशित हैं। जलकल द्वारा की जा रही पानी की आपूर्ति का रंग मटमैला रंग हो गया है। पानी प्रदूषित होने के कारण लोग इस पानी में खाना नहीं बना पा रहे हैं। क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों का कहना है कि इस समय मोहल्ले में डेंगू का प्रकोप फैला है, दूसरा घरों में दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है, दूषित पेयजल पीने से घरों में बच्चे व बूढ़े बीमार पड़ रहे हैं। अगर लोगों को कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा।ंं