ओबीसी के लिए हम समर्पित नहीं होगी कोई ज्यादती-अध्यक्ष


मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष/ न्यायमूर्ति राम औतार सिंह सदस्यों महेन्द्र कुमार, बृजेश कुमार, संतोष कुमार विश्वकर्मा के साथ यहां पहुंचे। आयुक्त सभागार में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों ने मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मण्डलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी., जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, भदोही गौरांग राठी, अपर आयुक्त प्रशासन रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी वि/रा मीरजापुर शिव प्रताप शुक्ल, सोनभद्र व भदोही सहित तीनों जनपदों के अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोग के अध्यक्ष ने मंडल के सभी जिलों के ओबीसी आरक्षण को लेकर जिला प्रशासन से ओबीसी जनसंख्या का ब्यौरा लिया। वे टाउन एरिया, नगर पालिका व मोहल्लों में घूम कर भौतिकी कर जानकारी देंगे और ओबीसी की जनसंख्या का आकलन करेंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि वहां पर आरक्षण की पोजीशन क्या है, इसकी भी जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार का बहुत बड़ा कदम है। ओबीसी के लिए हम समर्पित हैं, हमारी कोशिश है कि ओबीसी वर्ग के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती न हो। आयोग के अध्यक्ष ने आयुक्त सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश के जिलों में जाकर नगर पालिकाओं का अध्ययन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शिकायतों का संज्ञान लेते हुये प्रयास किया जा रहा है उनको संतुष्ट किया जाये। उन्होने सभी जिलाधिकारियों से आग्रह किया है कि एक वर्कशाप करें जिस-जिस की समस्या है उसका समाधान करें। बताया कि अब तक वे करीब 50 जिलों में जा चुके हैं, रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास कोई शिकायत है तो निसंकोच उन्हें शपथपत्र पर दे सकते हैं।