ज्ञानवापी का सच बतायेगा न्यास


वाराणसी(काशीवार्ता)। ज्ञानवापी मुक्ति प्रकरण में आम जन मानस को सत्यता से अवगत कराने के लिए राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन श्री आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास द्वारा पद्म विभूषण गिरिजा देवी सभागार, सांस्कृतिक संकुल, चौकाघाट- वाराणसी में आगामी रविवार को अपरान्ह 2:00 बजे किया गया है। न्यास के संरक्षक, समाजसेवी एवं इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी ने बताया इस राष्ट्रीय समस्या एवं समाधान विषयक संगोष्ठी में श्रीआदि विश्वेश्वर मंदिर ज्ञानवापी को 354 वर्ष पूर्व आक्रांता औरंगजेब के द्वारा ध्वस्त किए जाने के पूर्व मंदिर के प्रतिरूप (मॉडल) का भी अनावरण किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर 50 पृष्ठों वाली स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। जिसमें श्री आदि विशेश्वर मंदिर के तथ्यों साक्ष्यों एवं सबूतों के रूप में संग्रहित छाया चित्रों को दशार्या गया है। उन्होंने बताया आवश्यकता पड़ने पर इसे न्यायालय सहित अन्य स्थानों पर भी प्रस्तुत किया जा सकेगा ।
कार्यक्रम के संबंध में अतिथियों एवं व्यवस्था की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक डा राम प्रसाद सिंह ने बताया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूज्य संत स्वामी दीपांकर जी महाराज, सुदर्शन चैनल के मालिक सुरेश चौहान, सांसद मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कपिल मिश्रा शामिल होंगे। जबकि विशेष रूप से न्यास के संरक्षक व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन तथा सुप्रीम कोर्ट में शासकीय अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन भी आ रहे हैं। इस दौरान श्री आदि विशेवश्वर मंदिर ज्ञानवापी के दुर्लभ चित्रों का भी अवलोकन किया जा सकेगा।
संगोष्ठी के आयोजक मंडल इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया, प्रमुख बिल्डर अरुण अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, आर सी जैन, अनुज डिडवानिया, प्रमुख उद्यमी दीपक बजाज, यू आर सिंह, उमाशंकर अग्रवाल, प्रशान्त अग्रवाल, नीरज पारिख, राहुल मेहता, प्रमुख समाज सेवी एवं प्रसिद्ध व्यवसायी अरविंद रस्तोगी, मद्धेशिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया एवं स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष लालबाबू जायसवाल ने सभी सनातन धमार्लंबियो से संगोष्ठी में आने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में रामायण धारावाहिक के गायक राजेश तिवारी व उनकी टीम भजनों की प्रस्तुति भी करेगी।