योगी बोले- कोरोना अभी खत्म होने वाला नहीं है, वैक्सीन आने तक सतर्क रहें


लखनऊ: कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर राज्य में बढ़ने लगा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना अभी खत्म होने वाला नहीं है. हमारे सभी वैज्ञानिक पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एक वैक्सीन विकसित करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं. इसलिए, टीका विकसित होने और जनता के पास पहुंचने तक हमें सचेत रहना होगा.

बता दें कि दूसरे प्रदेशों खासकर दिल्ली और एनसीआर से आने वाले लोगों की कोविड 19 की जांच की जा रही है. इसके लिये शुक्रवार से राजधानी लखनऊ के सभी बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य विभाग ने 13 मेडिकल टीमें लगायी हैं.

स्वास्थ्य विभाग की यह टीमें बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और हवाई अडडे पर दूसरे प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की जांच कर रही हैं और सभी यात्रियों का मोबाइल नंबर और पता नोट कर रही हैं. जो लोग संदिग्ध पाये जा रहे है, उनके घर पर जाकर उनकी कोविड जांच की जा रही है.

सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज में लेवल 3 की एक नई लैब का लोकार्पण, सात निजी कॉलेजों में लेवल 2 लैब का शुभारंभ, प्लाज़्मा दान के लिए कोरोना के लिए एंडीबॉडी परीक्षण सुविधा का भी उद्घाटन आज प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर किया जा रहा है.